5 अगस्त को इतिहास रचा जाएगा! जय श्री राम , बसंत मिश्रा

0
499

इतिहास रचा जाएगा

कोई कुछ भी कहे !
राजनीतिक गलियारों में,
विचारों की चाहे जैसी भी हो आंधियां उठती रहे !
पर सच तो यह है ,
उस दिन बस एक ईट ही नहीं रखा जाएगा !
5 अगस्त को इतिहास रचा जाएगा !
पूर्वजों की आहुतियों का सम्मान किया जाएगा!
भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को फिर से याद किया जाएगा!

हर वर्ग , हर धर्म को जोड़ कर रखें ऐसे पुल का निर्माण किया जाएगा!
विश्व में भारत का स्वाभिमान बढ़ें उसका आधार रखा जाएगा !
सिर्फ एक ईट ही नहीं उस दिन इतिहास रचा जाएगा !
सिर्फ एक मंदिर बनाने की शुरुआत नहीं होगी !
किसी और को नीचा दिखाने की भी कोई बात नहीं होगी!

रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने का शुरुआत किया जाएगा!
विदेशी आक्रांताओं के मंसूबों पर गहरा प्रहार किया जाएगा!
साक्षी बनेगा सारा देश,
पर इसका भी अभी कुछ पल इंतजार किया जाएगा!
प्रभु श्री राम के जयकारों के बीच
5 अगस्त को इतिहास रचा जाएगा!
जय श्री राम
Be continue ✍Basant mishra