पुलिस एवं पीएसी में सिपाही कांस्टेबल 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम घोषित

0
485

लखनऊ । योगी सरकार की बहुप्रतीक्षित घोषणा पुलिस भर्ती का परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने घोषित कर दिया है। पुलिस एवं पीएसी में सिपाही कांस्टेबल 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसके लिए कुल 2,27,6184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक और महिला वर्ग में बागपत की प्रिंसी में अव्वल रहे है। बोर्ड ने पुरुष-महिला वर्ग में परीक्षा के तीन-तीन टॉपरों का नाम भी जारी किया है। परीक्षा में पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक पुत्र सतेंद्र मलिक पहले, सहारनपुर के राहुल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह दूसरे और जौनपुर के सौरभ कुमार सरोज पुत्र दिनेश सरोज तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह पुलिस में महिला सिपाहियों के पदों पर भर्ती की परीक्षा में बागपत की प्रिंसी पुत्री देशपाल सिंह पहलेए इटावा की प्रीति पुत्री अजय कुमार दूसरे व बागपत की पलक सोलंकी पुत्री विनय सोलंकी तीसरे स्थान पर रहीं। बोर्ड के अनुसार कुल 41520 चयनित अभ्यर्थियों में से उत्तर प्रदेश के 40496, मध्य प्रदेश के 104, बिहार के 617, उत्तराखंड के 36, राजस्थान के 85, हरियाणा के 146, दिल्ली के 31, झारखंड के 4 व महाराष्ट्र के 1 अभ्यर्थी शामिल हैं। बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, सदस्य सचिव दिपेश जुनेजा व सदस्य रेणुका मिश्रा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है।