वीर शहीद वनपाल मधुसूदन पाटिल को दी 13 वी श्रद्धांजलि

0
393

गरियाबंद दिनांक 21.03.2024 को वन विभाग में पदस्थ वनपाल की आज से 13 वर्ष पूर्व दर्रीपारा तहसील

गरियाबंद में कई हथियार बंद नक्सलियों द्वारा पुलिस को मुखबिर की शंका में गोली मार कर निर्मम हत्या किया गया था ।


जिसे छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग के द्वारा शहीद मान्य किया गया है जिनकी याद में वनमंडलाधिकारी कार्यालय गरियाबंद में शहीद स्मारक बना कर उक्त शहीद तिथि को शहीद दिवस के रूप मे मानते है ।


इसी कड़ी में शहीद मधुसुदन पाटील जी को श्रद्धांजलि के रूप मे शास. बालक कमार आश्रम स्कूल के बच्चो को फल एवम वन विभाग मे शहीद दिवस में शामिल लोगो को फल भेट किया गया ।

इस दिवस पर शहीद मधुसुदन पाटिल जी की पत्नी श्रीमती संगीता पाटील एवम पुत्र पंकज पाटील सहित वन विभाग के आला अधिकारी कर्मचारी / सहित श्रद्धांजली अर्पित किया गया