गरियाबंद के भूतेश्वर महादेव का विशाल शिवलिंग बदलता हैं हर साल अपना आकार

0
287

गरियाबंद। देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रात से ही मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जिला मुख्यालय से केवल 4 किमी दूर भूतेश्वर महादेव का विशाल शिवलिंग स्थित है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सैकड़ों किमी का सफर कर शिवभक्त दूर-दूर से गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग हर तीन चार साल में 2 इंच बढ़ जाता है। यह शिवलिंग 72 फिट ऊंचा है और 220 फीट की गोलाई में है। महाशिवरात्रि पर यहां 3 दिन का मेला लगता है। तीनों दिन यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है। आज महाशिवरात्रि के दिन यहां का माहौल देखते ही बनता है। काफी बड़े भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रागण में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। दूर-दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां की समिति और कुछ दान दाता भण्डारे की व्यवस्था करते है।