गरियाबंद न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक विशेष न्यायालय (पाक्सो एवं बलात्कार मामले) गरियाबंद, पीठासीन न्यायाधीश यशवंत वासनीकर द्वारा थाना छुरा के अपराध क्रमांक 135/2023 पाक्सो प्रकरण क्रमांक 38/2023 में बलात्कारी आरोपी महेश कुमार सोरी, पिता-मंगल सिंह सोरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम पंडरीपानी, थाना-छुरा, जिला-गरियाबंद (छ०ग०) को धारा 6 पाक्सो अधिनियम में दोषसिद्ध पाये जाने पर दिनांक 02.05.2024 को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
