बंगाली समाज द्वारा अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारियों का चुनाव किया गया

0
699

गरियाबंद गरियाबंद जिला के अंतर्गत बंगाली समाज में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। उपस्थित 100 से अधिक पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

वही समाज में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई । नए पदाधिकारी चुने गए अध्यक्ष के रूप में प्रदीप बारई, उपाध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती, सचिव राज दे अजय मंडल, सह सचिव असीम समंदर सलाहकार, प्रशांत विश्वास सलाहकार, विकास विश्वास कोषाध्यक्ष, दशरथ ठाकुर सह सचिव, पालक विश्वास महासचिव, आशीष विश्वास महासचिव, संजय विश्वास जिला मंत्री, प्रमाती दास सदस्य, मंजरी गैन सदस्य, आकाश बारई सदस्य , दीपिका बारई सदस्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।