छत्तीसगढ़ के अन्य सुविधाएं दी जानी थी । लेकिन , विभिन्न जिलों में निवासरत नक्सली उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ नहीं पीड़ित परिवार एवं आत्मसमर्पित मिल पा रहा है । इस संबंध में कई बार नक्सली पुनर्वास योजना का लाभ देने जिला प्रशासन , पुलिस और राज्य की मांग को लेकर 11 अगस्त को बूढ़ा सरकार को वह आवेदन दे चुके हैं । तालाब में धरना देंगे । साथ ही रैली लेकिन
उनकीसमस्याओं का निकालकरराज्यपाल अनुसुइया उइके समाधान नहीं किया जा रहा है । उन्हें को ज्ञापन सौंपेंगे । सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है । इसे नक्सल पीड़ित परिवार द्वारा गठित देखते हुए राज्यपाल से मुलाकात कर जन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उन्हे ज्ञापन सौंपकर पुनर्वास योजना गुप्ता एवं धीरेंद्र साहू ने बताया कि का लाभ दिलाने की मांग की जाएगी । पीड़ित परिवार के लोगों का पुनर्वास इसके लिए एकदिवसीय धरना और करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार रैली का आयोजन किया है । 2004 में योजना बनाई गई थी । अधिक पीड़ित परिवार और मुख्य इसके तहत पीड़ितों को नौकरी , धारा में शामिल होने वाले नक्सली जमीन , मकान और मुआवजा सहित और उनके परिवार वाले शामिल होंगे ।