जिला देवांगन (कोष्टा )समाज जिला गरियाबंद की वार्षिक सम्मेलन खल्लारी राज के मंगल भवन में सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल देवांगन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवांगन समाज ( छ ग ) विशिष्ठ अतिथि राजेश देवांगन उप पुलिस अधीक्षक महासमुंद , गजेन्द्र देवांगन एम . डी. मेडिसीन विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज महासमुंद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चिरंजीव देवांगन , यतेंद्र देवांगन -खल्लरी राज अध्यक्ष
रोशन देवांगन फिंगेश्वर राज अध्यक्ष घनश्याम देवांगन – ब्रिंदानवगढ़ राज अध्यक्ष पंचम राम देवांगन – छुरा राज अध्यक्ष , एवम रोशन देवांगन राज अध्यक्ष फिंगेशवर के सानिध्य में सम्पन्न हुवा । प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा मां परमेश्वरी की पूजन अर्चन व महाआरती कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि रामगोपाल देवांगन ने अपने उदबोधन में आह्वान किये की हमारा समाज आज व्यापर ही के छेत्र पे ही नही आपूर्ति प्रशासनिक के पदों पे सुशोभित है जैसे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुनकर देवांगन थे कर्नाटक के 4 बार मुख्यमंत्री रहे यदुरप्पा देवांगन थे महाराष्ट्र के स्व . प्रमोद महाजन भी देवांगन थे जबलपुर के एक देवांगन ने भी इसरो के बहुत बड़े वैज्ञानिक है आंध्रप्रदेश कर्नाटका महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश में भी बहुत से विधायक मंत्री है वर्तमान में इसी तरह कलेक्टर ,अपर कलेक्टर, एसपी ,डीएसपी आयसे ही विभिन्न विभागों के प्रशानिक पदों पे पदस्थ है देवांगन समाज के लोग । साथ ही मित्रो छत्तीसगढ़ में वर्तमान में एक कैबिनेट मंत्री है साथ ही पूर्व में भी विधायक रहे 5 ,7 विधायक रहे है वर्तमान में हमारे चापा के देवांगन बंधु आज कोसा के कपड़ों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पे अपनी डंका बजा रहे है बन्धुओ आज हम कही पे भी पीछे नही है आप स्वजातीय बन्धुओ से निवेदन है आप सभी अपने बच्चों को भी शिक्षा देकर आयसे ही उच्च पदों पे अपने भी बच्चों को सुशोभित करे आयसे पदों पे । पहले हमारा पूर्वज हमारा परिवार सिर्फ सिर्फ व्यापार तक ही सीमित रह करते थे मगर आज सात समंदर पार भी हमारे समाज का डंका बजा रहे है ।आगे विशिष्ट-अतिथि राजेश देवांगन एसपी ने कहे कि समाज की रचना अब तक किए गए सामाजिक, राजनीतिक , लोक सेवा शिक्षा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में समाज के द्वारा रचनात्मक कार्यों का व समाज के सर्वांगिक विकास पर अभी बहुत काम करना बाकी है आगे उन्होंने कहा की आज हर व्यक्ति को एजुकेशन शिक्षा पे विशेष ध्यान देना चाहिए । शिक्षा कभी ब्यर्थ नही जाता धन दौलत की चोरी हो सकती है मगर शिक्षा की नही ।
आगे विशिष्ट अतिथि गजेंद्र देवांगन ने कहा कि समाज से बढ़कर कोई नही होता और समाज के हर व्यक्ति को अपने बच्चों के शिक्षा वा सामाजिक उत्थान पे विशेषकर पैसे और समय खर्च करनी चाहिए । बच्चों को भी चाहिए ऊपर उठने के बाद आपने माँ बाप के किये हुवे उपकार और माँ बाप के संघर्ष करके दिये हुवे शिक्षा के उपरकार को कभी भूलना चाहिए । इस तरह अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष चिरंजीव देवांगन कहा कि आप लोगो ने जिस तरह से मुझ पर विश्वास करके अध्यक्ष चुने है आशा ही नही आपूति विश्वास दिलाता हूं कि आपके विश्वास पे खरा उतर कर समाज को संगठित कर सकू साथ ही उस निचले तबके के लोगो को भी समाज के मुख्य धारा से जोड़ कर ऊपर उठ सकू । फिंगेश्वर राज के अध्यक्ष रोशन देवांगन ने कहा कि अध्यक्ष समाज का आइना होता है उनके क्रियाकलाप से ही समाज का एक नया सृजन होता । उनके व्यक्तित्व ही समाज को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकते है और उनके गलत कदम से समाज गर्त में भी चला जाता है साथ ही कहे कि पैरों पे चप्पल हो ना हो हाथों पे किताबे जरूर होनी चाहिए । तभी हमारा समाज ऊपर उठ सकता है । उन्होंने कहा कि समाज पे गिफ्ट प्रथा बंद कर नगदी प्रथा लागू होनी चाहिए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पे सहयोग हो सके ।साथ ही कहे की मृत्यु भोज कलेवा प्रथा बंद होनी चाहिए । आगे उन्होंने समाज से आह्वान किये की विधुर एवं तलाकशुदा को पुनर्विवाह के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । साथ कि कहे कि अपने बच्चों इतना संस्कारित बनाये कि अंतरजातीय एवं लवजिहाद से बच सके ।अतिथियों ने उद्बोधन दिया ।सम्मेलन के द्वितीय सत्र में समाज के आय व्यय पर चर्चा किया गया साथ जिला देवांगन समाज की निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमे जिला – संयोजक संगठक – रोशन देवांगन अध्यक्ष हेतु चिरंजीव देवांगन छुरा उपाध्यक्ष – एकादशी देवांगन चिखली, सचिव – परस राम देवांगन गरियाबंद – कोषाध्यक्ष नारद देवांगन सुरसाबांधा संयुक्त सचिव – रामकुमार देवांगन खल्लारी का सर्व सम्मति से सभी राज के आए हुवे पदाधिकारियों व सभी राज के स्वजातीय बंधुओ के द्वारा निर्विरोध निर्वाचित किया गया साथ ही साथ संरक्षक – बिहारी देवांगन बोरसी ( फिंगेश्वर ) रिखी राम देवांगन पटेवा ( खल्लारी ) मोती राम देवांगन ( छुरा ) अश्वनी देवांगन चिखली ( वृंदानवागढ़ ) एवं विधिक सलाहकार – अधिवक्ता भेषु राम देवांगन गरियाबंद का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया सभी पदाधिकारियों की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी ने बधाई दी जिसमे समाज से आये हुवे समस्त स्वजातीय बंधु सर्वश्री कमलनारायण देवांगन,बेल्टुकारी ,रेवा देवांगन मजरकट्ट बिहारी लाल देवांगन छुरा , हरिराम देवांगन फुलकरा,धरमू राम देवांगन गरियाबंद घनश्याम देवांगन , ईश्वरी देवांगन गरियाबंद , पुरण देवांगन सेंदर,इतवारी देवांगन काटिदादर , चंदू लाल देवांगन चैत राम देवांगन संतोष देवांगन रेवाराम देवांगन,आलोक देवांगन,देवनारायण देवांगन, त्रिलोक देवांगन गरियाबंद ,पंचम देवांगन , छगन लाल देवांगन ,रविशंकर देवांगन ,हेमराज देवांगन,गंगाराम देवांगव,छुरा । यतेंद्र देवांगन ,ऋषि कुमार देवांगन ,पवन देवांगन, घसिया राम देवांगन,डहरू राम देवांगन खल्लारी । सालिक राम देवांगन , गुड्डा देवांगन ,बिरसिंग देवांगन,भोजराम देवांगन,योगेश देवांगन,खेदन देवांगन,पवन देवांगन शत्रुघ्न देवांगन सेवक देवांगन तिरिथ देवांगन भाऊ देवांगन छबि देवांगन पुराण देवांगन संतोष देवांगन महेश देवांगन गणेश देवांगन फिंगेश्वर के साथ साथ सभी राज के स्वजातीय बंधुओ ने जय देवांगन जय महाजन के जयघोष के साथ सभी ने बधाई शुभकामनाएं दी