महाराजा अग्रसेन कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए बृजमोहन

0
411

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) के वार्षिकोत्सव में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केवल 13- 14 सालों में ही मैं कॉलेज में प्रदेश में एक अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। हम यह कह सकते हैं कि यहां से पढ़ कर निकलने वाले विद्यार्थी निश्चित रूप से एक सफल जीवन व्यतीत करेंगे और एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। समारोह के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी। इस दौरान उद्योगपति सुरेश गोयल, अग्रवाल समाज के संरक्षक रामजीलाल अग्रवाल,ईश्वर अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल,वीरेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कमल अग्रवाल,विजय अग्रवाल उपस्थित थे।