गरियाबंद। भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष सिद्धांत मोहंती द्वारा Plant A Life एक जीवन रोपो वृक्षारोपण अभियान का आह्वान किया गया है। जिसके तहत भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक ठाकुर के नेतृत्व एवं निर्देशन में सेटेलाइट
शाखा गरियाबंद द्वारा 26 जुलाई बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर की अध्यक्ष विनोदिनी मिश्रा, सचिव गिरीश उपासने, प्राचार्य बघेल,
भारतीय जीवन बीमा निगम गरियाबंद के शाखा प्रबंधक संजय कालमेघ एवं अभिकर्ता राधेश्याम सोनवानी, प्रकाश निर्मलकर एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित थे। इस अभियान का उद्देश्य नगर को हरा भरा एवं प्रदूषणमुक्त करना है।