सीखता हु सीखाता लोगों के जीवन में क्रांति परिवर्तन लाता हूं। 26 सितंबर को मोटिवेशन निशुल्क नील कमक होटल में होगा – सन्तोष वर्मा

0
540

गरियाबंद में SSS से सम्बंधित जानकारी के लिए आ रहे हैं । संतोष वर्मा मोटिवेशनल स्पीकर का पावरफुल मोटिवेशन सेशन 26 सितंबर को गरियाबंद में होने वाला है। इस सेशन में 18 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। सेशन पूरी तरीके से फ्री आफ कॉस्ट है। सेशन का टॉपिक रहेगा इंजॉय योर लाइफ आप शादी , बर्थडे मैरिज, होली, दिवाली, दशहरा आदि मैं इंजॉय करते हैं । उसी प्रकार आप डे टु डे लाइफ में एंजॉय कैसे करें। इस पर बेहतरीन मोटिवेशन सेशन प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर SSS संतोष वर्मा रायपुर के द्वारा गरियाबंद में होगा जिसमें कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है.


Mob: 7583033151 नीलकंठ होटल में होगा संतोष कुमार वर्मा से चर्चा होने पर उन्होंने बताए हैं कि यह सेमिनार पूरा निशुल्क रहेगा आए दिन तनाव में जो जिंदगी चलता है । उसको किस तरह तरीका से जिंदगी को इंजॉय के साथ किया जा सकता है इस पर कार्यशाला बहुत बेहतरीन मोटिवेशन होगा । सीखता हु सीखाता लोगों के जीवन में क्रांति परिवर्तन लाता हूं। परिवर्तन की जीवन का लक्ष्य है।