आदिवासी बालक क्रीडा परिसर में 16 जून से प्रवेश प्रारंभइच्छुक छात्र बैटरी टेस्ट हेतु 20 जून तक क्रीडा परिसर में करा सकते हैं पंजीयन

0
438


गरियाबंद आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद में शिक्षण सत्र 2022-23 अंतर्गत प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ी छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी बालक क्रीडा परिसर में 16 जून से प्रवेश प्रारंभ होगी। कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत खिलाड़ी छात्र इस क्रीडा परिसर में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है। प्रवेश हेतु माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु 14 वर्ष तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। छात्र के आयु की गणना 08 जून 2022 की स्थिति में की जायेगी। चयन हेतु छात्र को 10-10 अंक का 10 बैटरी टेस्ट देना होगा, कुल 100 अंक के टेस्ट में प्रत्येक छात्र को प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। छात्रों का चयन सूची मेरिट के आधार पर जारी होगी। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। बैटरी टेस्ट 21 एवं 22 जून को प्रातः 08ः00 बजे से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। चयनित छात्रों की सूची 24 जून 2022 तक क्रीडा परिसर में चस्पा कर दिया जायेगा। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र बैटरी टेस्ट के लिए 20 जून 2022 तक आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है। आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद में शासन द्वारा संचालित चार विधा स्वीकृत है, जिसमें व्हालीबाल, बास्केटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स इत्यादि शामिल है। प्रत्येक विधा के लिए अनुभवी व्यायाम अनुदेशक की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है। क्रीडा परिसर में छात्रों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा खेल गणवेश, ट्रेकसूट, जूता-मोजा आदि वर्ष में एक बार निःशुल्क दिया जाता है। साथ ही अलग-अलग विधा के खेल सामग्री, खेल उपकरण, समाचार पत्र एवं खेल संबंधी साहित्य उपलब्ध कराया जाता है।