रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर पहुचें रक्तवीर
एस्तर वेलफेयर सोसाइटी, गरियाबंद एवं स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक स्कूल, सोहागपुर द्वारा स्प्रिंगबोर्ड कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सुबह से बढ़-चढ़कर लोग रक्तदान करने पहुंचे थे। शिविर में कई ऐसे युवा भी पहुंचे थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और पहली बार रक्तदान को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं, वहीं कुछ रक्तदाता ऐसे भी पहुंचे थे, जो इससे पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं ।
संस्था संचालक इसहाक बाघ ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की
सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक स्कूल, सोहागपुर की प्राचार्या श्रीमती कुसुम बाघ ने बताया कि रक्तदान को लेकर समाज में भ्रांतियां बहुत हैं।
यही वजह है कि रिश्तेदार ही नहीं परिवार के सदस्य भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान से कतराते हैं, लेकिन इन भ्रांतियों को दूर करने
के लिए जागरूकता के साथ रक्तदान शिविर की अनूठी पहल किया गया हैं । रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया । रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय, गरियाबंद की टीम, मुकुंद बाघ, अधिवक्ता राकेश चौहान, ओम सारस्वत, कांतिलाल साहू, श्रीमती दीपिका तिर्की, दीपक कुमार, विजय कुमार ध्रुव आदि का विशेष सहयोग रहा ।