कई वर्षो से पंचायत सचिव पदस्थ एवं ग्रहग्राम नजदीक होने से मनमानी, निजी खर्च से बनाए निर्माण राशी 12000 हजार रूपए मिली कुसुमबुड़ा।

0
307

ग्राम पंचायत कुसुमबुडा सचिव के ग्रह ग्राम नजदीक होने के कारण पंचायतों में राजनीतिकरण करने के कारण आम पब्लिक परेशान कई बार शिकायत करने के बावजूद भी शिकायतकर्ता की को कोई सुनवाई नहीं हुई राजनीतिक कर अपने कुछ व्यक्ति को लेकर फिर से आवेदन करवा दिया जाता है कि यही सचिव चाहिए ग्रह ग्राम नजदीक होने से राजनीतिकरण ज्यादा दिखाई देता है पंचायत सचिव कई वर्षों से एक ही पंचायत में रहने के कारण राजनीतिक किया जा रहा है

पंचायत सचिव को हटाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया था किंतु आज तक उसके ऊपर कोई कोई कार्यवाही नहीं हुआ है वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत में शौचालय की राशि कई हितग्राहियों को नहीं मिला है स्वयं का बनाया हुआ शौचालय आज भी कई घरों का में ₹12000 रुपए राशी नहीं मिला है जिसके चलते ग्रामीण कई बार सरपंच सचिव से बोलते बोलते थके हारे बोलना भी बंद कर दिए कहते कहा जाता है की ग्रामीण द्वारा कहीं ऐसा घर है जहां पर आज भी स्वयं की राशि मिला कर शौचालय बनाए है परन्तु अभी तक पेमेंट नहीं मिला है पंचायत के सुक्ष्म जांच हो जिससे पता चलेगा कि कितने घरों में आज भी शौचालय अपूर्ण एवं स्वयं का बनाया हुआ शौचालय की राशि प्राप्त नहीं हुई है।