ए बी वी पी कार्यकर्ता ने कोविड-19 देखते हुए जरूरत मत लोगो को मास्क व सूखा राशन वितरण किया एवं टीका लगाने का जागरूकता किया ।

0
323

गरियाबंद जिले के अंतिम छोर से बसे देवभोग के abvp कार्यकर्ता ने नगर उपाध्यक्ष गजानन नागेश छात्र नेता नेतृत्व में गरीब असहाय लोगो को सुखा राशन व मास्क वितरण किया एक ओर जहाँ देश कोरोना जैसे वैशिक महामारी के साथ साथ लॉकडाउन का मार झेल रहा

है ऐसे मे कई परिवार व लोगो की लाकडाउन ने कमर तोड़ रखी है और ऐसे परिवारों व लोगो के पास दो वक्त के राशन के भी लाले पड़े है ऐसे परिवारों की स्थित परिस्थिति को देखते हुए नगर उपाध्यक्ष गजानन नागेश ने इन परिवार के मदद करने की ठान कर स्थानीय कार्यकर्ता के साथ इन गरीब व जरूरतमद लोगो के घर घर जाकर सूखा राशन व मास्क वितरण करने के साथ कोरोना के गाइडलाइन व वेक्सीन लगाने का विन्रम अपील की।
इस कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष गजानन नागेश के साथ ,नगर सह मंत्री आकांक्षा जयशवाल ,, विकाश शर्मा, ममता व भारती जगत शामिल थे।