गरियाबंद । मालगांव और गाहन्दर में मिनी आगनबाड़ी खोलने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मो. हाफिज खान ने कलेक्टर नम्रता गांधी से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।
हाफिज खान ने कलेक्टर को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मालगांव में मिनी आगनबाड़ी की आवश्यकता है क्योंकि मालगांव मे 18 सौ की जनसंख्या है जिसे देखते हुए मिनी आगनबाड़ी खोलने की अति आवश्यक है वहीं ग्राम पंचायत बारूका के आश्रित ग्राम गाहन्दर जो कि जंगल मे बसा हुआ है जहाँ के छोटे छोटे बच्चे आगनबाड़ी बारूका पढने नहीं आपते जिसे देखते हुए ग्राम गाहन्दर में भी मिनी आगनबाड़ी खोलने की आवश्यकता है