आई टी एस कॉलेज अवैध कारोबार को रोकने गये पत्रकार को घर जा कर डराया गया इतना ही नहीं पत्रकार को दबाने के लिए RTI(आर.टी.आई) लगया गया

0
793

गरियाबंद- जिला आई टी एस कॉलेज में कई मामला सामने आने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ वही आई टी एस कॉलेज में अवैध मुरुम का कारोबार चल रहे था जानकारी मिलने पर सही पाया गया । खनिज इस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही की गई थी। मगर उस कार्यवाही पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है आई टी एस कॉलेज पर किसकी छत्रछाया है ? जो कार्यवाही नही हो रही है? आई टी एस कॉलेज में अवैध मुरुम, ही नही उस कॉलेज में कई प्रकार के गतिविधियों का संचालन होता रहता है पत्रकार जानकारी मांगी तो उसको डराया गया । फिर लक्ष्मण साहू पत्रकार द्वारा जानकारी दिया गया कि अभी मुरुम बन्द हैं मगर आई टी एस कॉलेज में चल रहा है। उस पत्रकार के साथ बहुत ही खराब व्यवहार किया गया । आई टी एस कॉलेज के ओनर द्वारा कहा गया हमारी निजी स्कूल कॉलेज है कोई पत्रकार नही आ सकता। लक्ष्मण साहू पत्रकार द्वारा जानकारी दिया है तो मैं श्रीमति दीपिका प्रदीप बारई आई टी एस कॉलेज स्वयं गई। तब जाकर देखने पर पाया गया की अवैध मुरुम डाल जा रहा है। खनिज इस्पेक्टर द्वारा 7 दिन की नोटिस दिया गया। आई टी एस कॉलेज का प्रकाशन करने पर मेरे घर पर मनहरण निर्मलकर टेक्टर वाला सूचना दिया गया कि आपके ऊपर सूचना का अधिकार लागया गया है । आप आई टी एस कॉलेज के ऊपर प्रकाशन किये हैं। वह बहुत बड़ा आदमी है थोड़ा डर के रहो घर पर आ कर कहा गया है। आई टी एस कॉलेज के अवैध कारोबार चलने को लेकर प्रकाशन करने पर राजनीतिक एवं पैसा की धौस से डरा धमका रहे हैं। वही एक व्यक्ति रायपुर के रहने वाला से सूचना का अधिकार लगवाया गया है गणेश राम वर्मा पिता अवध राम वर्मा नरहदा रायपुर का रहने वाला है। उसके द्वारा rti लगया गया है। इससे प्रतीत होता है आज पत्रकार सुरक्षित नहीं है स्वतंत्र नहीं है स्वतंत्र लिखने का अधिकार ही नहीं है भ्रष्टाचार होता रहे वह देखते रहे यही कलम की ताकत रह गई है। आई टी एस कॉलेज में दलाल के द्वारा गरीब मजदूर महिला के जमीन को ठगी कर रजिस्ट्री कर लिया गया वही आज गरीब महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है लेकिन उसको सुनने वाला कोई नहीं है आई टी एस कॉलेज के ओनर द्वारा धमकी भी दिया आई टी एस कॉलेज पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ एक गरीब मजबूर महिला जो पड़ी लिखी नही है उसके साथ ठगी हुआ है। उससे केवल रास्ता के लिए ही जमीन मांगी गई थी मगर उसकी पूरी जमीन अपने कब्जे में ले लिए है। वह सब जानकारी जिला कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर से मुलाकात कर जानकारी दी कि अभी तक आई टी एस कॉलेज में अवैध मरूम डाला जा रहा था उसकी अभी तक कोई कार्यवाही खनिज विभाग नही की है। कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया की तुरन्त कार्यवाही करता हूं।