आज गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे विधायक अमितेश शुक्ल ..

0
207

गरियाबंद राजिम विधायक अमितेश शुक्ल आज मुख्यालय में रहेंगे । जँहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ.ग. शासन द्वारा वर्चुवल माध्यम से प्रथम किश्त की राशि का हस्तांतरण किया जाना है, जिसमें प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं वर्तमान राजिम विधायक इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे ।

इसके बाद नये सर्किट हाउस गरियाबंद में दोपहर 2.00 बजे से शायं 5.00 बजे तक कार्यकर्ता साथियों एवं जनता से मुलाकात करेंगे । इस शासकीय कार्यक्रम के पश्चात वे शाम को गुजराती समाज को स्वीकृत सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। और समाज के लोगो के साथ मुलाकात कर भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। ज्ञात हों कि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल द्वारा विधायक निधि से 10 लाख की राशि गरियाबंद गुजराती समाज को भवन निर्माण हेतु दी गई है ।