राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत राजस्व घास भूमि जमीन पर पट्टा प्रदान करेगा शासन :-मुकेश रामटेके एल्डरमैन

0
422

माननीय विधायक अमितेश शुक्ल के अथक प्रयास से गरीबों के हित मे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत राजस्व घास भूमि जमीन पर पट्टा प्रदान करने आदेश जारी किया गया है जिसमें गरियाबंद शहर के घास भूमि पर बसने वाले सभी गरीब परिवारों को पट्टा प्रदान किया जाएगा विगत कई वर्षों से गरियाबंद शहर के विभिन्न वार्डों में कच्चा मकान बनाकर गरीब परिवार बसे हुए है उक्त घास भूमि ,जमीन पर काबिज रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं जिसे एल्डरमैन मुकेश रामटेके के लगातार गरीबों के हित में निवेदन करने पर

अमितेश भैया के अथक प्रयास से गरियाबंद शहर के बूथ क्रमांक 269वार्ड क्रमांक 10.11. 12के सभी परिवारों को लंबे इंतजार के बाद राजीव गांधी आश्रय योजना अधिकार पत्र पट्टा प्राप्त होगा जिससे सभी गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी की चमक बिखर आई है राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा प्रदान होने से सभी परिवारों को जमीन पर मालिकाना हक अधिकार प्राप्त होगा जिससे कि वह शासन से मिलने वाले हर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे गरीब परिवारों के द्वारा किए जा रहे बरसो से इंतजार अब समाप्त हुआ है गरियाबंद शहर के गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले परिवारों को आज उनके हक और अधिकार का फल छत्तीसगढ़ शासन देने जा रही है यह बहुत सराहनीय एवं गरीब वंचित परिवारों के हक और अधिकार पर लिया गया फैसला है जिसे सभी संतुष्ट है आज गरियाबंद जिले के तहसील कार्यालय में जिन जिन परिवारों का नाम राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत प्रस्तावित किया गया है समस्त परिवारों के सदस्य एवं महिलाओं के साथ तहसील कार्यालय गरियाबंद में पहुंच कर एल्डरमैन मुकेश रामटेके की उपस्थिति में शासन को आवेदन पत्र दिया गया है संभवत जल्द ही पट्टा वितरण किया जाना है