अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे गिरफ्तार आरोपी युवक गया जेल

0
486

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को छुरा पुलिस ने भेजा जेल छः माह पूर्व नाबालिक को भगाकर ले गया था आरोपी मामला थाना छुरा क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को आरोपी राजेन्द्र कुमार ग्राम गायडबरी द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था । लड़की के परिजनों की शिकायत पर थाना छुरा में दिनांक 05.04.2021 को अपहरण का मामला दर्ज कर अपहृता एवं आरोपी राजेन्द्र कुमार की पतासाजी की जा रही थी कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजेन्द्र कुमार अपहृता को लेकर ग्राम केडीआमा आया हुआ है कि सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । सूचना पर जिला गरियाबंद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी के नेतृत्व वाली छुरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम केंडीआमा में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी राजेन्द्र कुमार के कब्जे से अपहृता / पीड़िता को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया । आरोपी द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर लगातार जबरन शारीरिक संबंध बनाना जुर्म स्वीकर करने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी , सहायक उपनिरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा , आरक्षक डेकेश्वर सोनी , ओमप्रकाश कोर्राम , हरिहर साहू , पुष्पेन्द्र साहू , गिरवर ठाकुर , महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपीः : राजेन्द्र कमार पिता दुलुस राम कमार उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम गायडबरी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ ग