गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कम्बले के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में जागरूक कर रहे हैं,
इसी क्रम में थाना फिंगेश्वर के ग्राम सोरिद, थाना छुरा के ग्राम खड़मा, थाना गरियाबंद के ग्राम मालगांव के आमजन से रूबरू होते हुए आज के युवा को नशे से दूर रहकर आगे बढ़ाने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में रुचि लेकर अच्छे से पढ़ाई कर
नौकरी करने के संबंध में समझाइस दिए।चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल द्वारा पुलिस और जानता के बीच अच्छी समन्वय स्थापित कर नशा मुक्त गांव बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।