लोकसभा चुनाव का असर परीक्षाओ पर भी, हुए एग्जाम के तारीखों में बदलाव

0
305

लोकसभा चुनाव की वजह से जेईई एडवांस 2019 एग्जाम के तारीखों में बदलाव कर गया है। जेईई एडवांस द्वारा जारी नए आॅफिशियल नोटिस की के मुतााबिक जेईई एडवांस की परीक्षा अब 27 मई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जेईई एडवांस एग्जाम की डेट 19 मई 2019 रखी थी। आॅफिशियल नोटिस के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड 2019 की तारीखों और आम चुनाव 2019 के अंतिम चरण में टकराव के मद्देनजर, जेईई एडवांस्ड 2019 की परीक्षा तिथि 27 मई, 2019 सोमवार कर दी गई है। परीक्षा 27 मई 2019 सोमवार को भारत और विदेश में इन दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी, पेपर 1 (09.00 से 12.00) और पेपर 2(14.00 से 17.00) जेइइ एडवांस्ड 2019 के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 मई 2019 से शुरू होगा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 मई 2019 तक किया जा सकता है। आईआईटी जेईई एडवांस्ड एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होगी। यह एग्जाम आईआईटी रुड़की द्वारा ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड के दिशानिदेर्शों के अंतर्गत आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवार आईआईटी में एडमिशन के पात्र होंगे।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च 2019 को की थी। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 23 मई को होगी।