हाथी के हमले से हुई मृत्यु परिवार को मिला 2 लाख रुपये

0
641

गरियाबंद कुण्डेल भाठा धान संग्रहन केंद्र में हाथी हमले से एक चौकीदार की मृत्यु हो गया था। मृतक के परिवार को सहायता राशि रूप में हेमाल चौकीदार ज्ञानचंद महिलांगे की पत्नी को markfed सामूहिक बीमा के तहत 2.00 लाख का सहायता राशि आज गरियाबंद धान खरीदी के निरीक्षण के दौरान सहकारिता सचिव हिमशिखर गुप्ता , कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर द्वारा गरियाबंद कलेक्टर परिषर में प्रदान दिया गया

जिसमें उपस्थित sdm विश्वजीत, dfo आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर चौरसिया, डी एम ओ अमित चंद्राकर, खाद्य अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे