KMS 2021-22 में नया बारदाना की आपूर्ति को सतत बनाये रखने के लिए आज बारदाना गोदाम गरियाबंद राजिम में हेमाल संघ द्वारा रविवार को भी कार्य करने की सहमति दिया गया है
और आज 10 CONTAINER नया जूट का UNLOADING किया जा रहा है। जिसके उपरांत उक्त बारदाना को समितियो में आवस्यकता अनुसार पहुचाया जाता है।