गांव गांव पदयात्रा कर केंद्र की मोदी सरकार कि नाकामी गिना रहे है कांग्रेस कार्यकर्ता,

0
200

छुरा:-छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर और अमितेश शुक्ल बिधायक के मार्ग दर्शन मे केंद्र सरकार के नितीयो के कारण देश में खाद्य वस्तुवों के दर आसमान छू रही है जिसके चलते,गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा निकाला जा रहा है जनजागरण पदयात्रा का आज तिसरा दिन भुतेश्वर नाथ से पारागांव होते हुए गरियाबंद तक पदयात्रा किया गया । जिसमें जनजागरण पदयात्रा गरियाबंद ब्लॉक प्रभारी नीरज ठाकुर , अवध राम यादव ओम राठौर सेवाराम गुप्ता क्रृष्णकुमार शर्मा बाबा सोनी मुकेश रामटेके प्रेम सोनवानी, दिनेश,अमृत पटेल नंदनी त्रिपाठी बीरेंद्र सेन घनश्याम , वालेस मरकाम, नंदू गोस्वामी,अमित मिरी, वीरेंद्र सेन, शामिल हुए।

पदयात्रा के दौरान गांव गांव पहुचकर केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता को बता रहे है।इस अवसर पर गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में लगातार बढ़ोत्तरी की गई है जिसका असर आम जनता पर सीधा पड़ रहा है आज खाद्य वस्तुओं की कीमत में काफी इजाफा हुआ है जिसके चलते मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के लोग महंगाई से परेशान है। इस अवसर पर जनजागरण पदयात्रा के गरियाबंद पर प्रभारी नीरज ठाकुर ने कहा कि जब मनोहन सिंह की सरकार थी तब गैस सिलेंडर का दाम 400 सौ रुपये होने पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओ ने संसद का घेराव किया था आज वही गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार हो चुका है लेकिन आज भाजपा के महिला कार्यकर्ता चुप्पी साधे बैठी है भाजपा लोगो को गुमराह कर सत्ता में आई है प्रधानमंत्री ने चुनाव के पहले घोषणा किया था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो जनता के खाते में पन्द्रह पन्द्रह लाख डालेंगे लेकिन 12 साल बीत गये लेकिन पन्द्रह लाख तो क्या 15000 हजार भी जनता के खाते में नही डला है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज ढाई साल में ही जनता के लोकप्रिय के रूप में उनकी पहचान बन गई है पूरे भारत देश मे छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा प्रदेश है जहां गोबर की खरीदी कर सरकार ने इतिहास रच डाला, जनता के लिए अनेको योजना चला रही है जिसे भाजपा पचा नही पा रही है भाजपा पार्टी के पास कोई मुद्दा ही नही बचा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।