गरियाबंद जिला के परिक्षेत्र देवभोग में सिन्हा ( कलार ) समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती मनाई

0
383

गरियाबंद जिला के परिक्षेत्र देवभोग में सिन्हा समाज द्वारा सहस्त्रबाहु भगवान की धूम धाम से जैंती मनाई गई इस कार्यक्रम में सिन्हा समाज द्वारा परिक्षेत्र के सभी स्वजाती महिला पुरुष युवक युवती हजारों की संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्षता तुलसी राम सिन्हा मंडलेश्वर परिक्षेत्र देवभोग एवम मुख्य अतिथि दीनू राम सिन्हा थे इनके अलावा जिला पदाधिकारी एवम परिक्षेत्र पदाधिकारी भी थे इनके मार्ग दर्शन में कलश यात्रा निकाली गई और देवभौग नगर भ्रमण कर वापस सिन्हा समाज भवन परिसर में उपस्थित हुए और भगवान सहस्त्रबाहु को पूजा अर्चना कर आरती किया गया

तत्पश्चात भोज किया गया तत्पश्चात समाज के सभी पदाधिकारियों को स्वागत किया गया तत्पश्चात समाज को संदेश देते हुए अतिथियों ने समाज को नशा मुक्ति करने वाली बात कही और शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रकाश डाला और समाज के लोगों को एक साथ सुख दुख में रहने को कहा और कोरोना से स्वर्गवास हुए जगदीश सिन्हा और मनोज सिन्हा को आर्थिक सहायता राशि उनके पत्नी को 5000 रु 5000रू कुल दस हजार रूपए प्रदान किया गया उसके पश्चात संस्कृति कार्यक्रम समाज के युवक युवती ने प्रस्तुति की जो देखने लायक रहा इस कार्यक्रम को लेकर मुख्य अतिथि ने परिक्षेत्र पदाधिकारी को एवम यहां मातृ शक्ति को धन्यवाद दिया और कहा की हमारे गरियाबंद जिला का पहला भव्य आयोजन हुआ है जितना तारीफ की जाय तो भी कम है कहा आयोजक परिक्षेत्र द्वारा पदाधिकारी गणों को सम्मान में सहस्त्रबाहु भगवान की प्रतिमा के साथ श्री फल देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परिक्षेत्र देवभोग के सभी स्वजाति बंधुओं का अपार आर्थिक एवम शार्रिक सहयोग रहा