गरियाबंद 28 अगस्त 2020/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 02 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर दिये जाने वाले पुरस्कार के लिए आवेदन भेजने की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 कर दिया गया है। इस पुरस्कार के लिये आवेदन 31 अगस्त 2020 तक जनपद पंचायतों में जमा किया जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला समन्वयक गरियाबंद से मिली जानकारी अनुसार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पूरे राज्य में 4.34 करोड़ का पुरस्कार दिये जायेंगे। विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार हेतु आवेदन लिया जायेगा। आवेदक आवेदन पत्र के संबंध में अधिक जानकारी इस लिंक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट जीएआरआईवायएबीएएनडी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। खुले में शौच मुक्त हो चुके गांवों में स्थायित्व को बरकरार रखने समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा साथ-सफाई को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार दिया जायेगा।