महासमुंद सर्व विदित है कि पिछले पंद्रह दिनों से कमार /भूंजिया समाज के आदिवासी भाइयों /बहनों ने अपनी मांग को लेकर लगातार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखे हुए हैं। इस बीच आंदोलनरत एक युवक की तबियत भी बिगड़ गई है जिनका उपचार चल रहा है।
आंदोलन के इसी क्रम में कल दिनांक 05 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय महासमुंद में मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी जिला महासमुंद भीखम सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड महासभा मनराखन ठाकुर सहित सर्व आदिवासी समाज की 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की टीम आंदोलन का समर्थन करते मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी एवं सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय से मुलाकात कर चर्चा किए उन्होंने कलेक्टर से मिलने का सुझाव दिया।जिलाध्यक्ष सहित प्रतिनिधि मंडल ने त्वरित कलेक्टर जिला महासमुंद से मिलने गए किंतु सर्व आदिवासी समाज की प्रतिनिधि मंडल की टीम को देखकर कलेक्टर साहब जिला महासमुंद दूसरे दरवाजे से दफ्तर से बाहर निकलकर अपने सिक्योरिटी गार्ड को छोड़कर भाग खड़े हुए।
इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन भी राजनैतिक दबाव में काम करता है और कभी आदिवासियों का हित नहीं चाहता है। इस पूरी प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद भीखम सिंह ठाकुर सहित जिलाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज जिला महासमुंद मनराखन ठाकुर जगदीश सिदार विजय नेताम पूरन शबर ओमप्रकाश ध्रुव एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल की टीम सम्मिलित थे।