फ्लाइट से करे तिरुपति बालाजी के दर्शन, IRCTC के तिरुपति देवस्थानम पैकेज से

0
428

नई दिल्ली:। दुनियाभर से दो करोड़ से अधिक लोग हर साल भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करने आंध्र प्रदेश के तिरुपति जाते हैं। तिरुपति बालाजी के नाम से प्रसिद्ध यह मन्दिर भारतीय वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है। भारतीय रेलवे का उपक्रम IRCTC बेहद किफायती कीमतों पर इस मन्दिर में पूजा  करने के लिए आकर्षक टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को तिरूपति शहर से सटे तिरुचानुरु में स्थित देवी पदमावती के दर्शन का मौका भी मिलेगा। 

  1. पैकेज का नाम: तिरुपति देवस्थानम
  2. माध्यमः उड़ान
  3. गंतव्यः भगवान बालाजी मन्दिर, पद्मवाती मन्दिर और कालाहस्ती मन्दिर
  4. टूर की तारीखः 15 फरवरी, 22 फरवरी, 29 फरवरी, सात मार्च, 14 मार्च, 21 मार्च
  5. होटलः होटल राज पार्क/ होटल फॉर्च्यून केंसेज

यह काफी किफायती टूर पैकेज है। इस टूर पैकेज में सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 18,710 रुपये देने होंगे। डबल ऑक्युपेंसी में आपको 16,800 रुपये देने होंगे। ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 16,670 रुपये देने होंगे।