जिला गरियाबंद ब्लॉक छुरा किया गया कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में गरियाबंद क्षेत्र में लगातार हो रही है, बड़ी कार्यवाही जब से पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद के कमान संभाले है । पुलिस बल को मिल रही है , पूरी सुरक्षा व्यवस्था और मनोबल को बढ़ते हुए वह पूरी टीम को ईनाम भी दिया जाता है। ईनाम कुछ वह मायने नहीं रखता लेकिन सर्विस रिकार्ड में जुड़ना ही मायने हैं । इतनी मेहनत करके सबूत इकठ्ठा करने के बाद एक क्राइम को खुलासा करते हैं । अपनी जान को जोखिम उठाकर एक अपराधीओ को गिरफ्तार करते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा एक परिवार की तरह से सभी पुलिस बल को देखा जाता हैं। और कोई भी समस्या को सुलझाने की पूरी प्रयास किया जाता हैं। इसके चलते कम समय में आज गरियाबंद में बड़े बड़े क्राइम का खुलासा किया जा रहा है।
थाना छुरा मे दिनांक 08.07.2020 पुलिस को मोवाईल से सूचना मिली कि एक सफेद नीला रंग के यामहा मोटरसायकल में सवार तीन व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रखकर फिंगेश्वर की ओर जा रहे है । कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टी 0 आर 0 कंवर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक राजेश जगत के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित किया गया । सूचना के आधार पर कार्यवाही हेतु , ग्राम अकलवारा कसेकेरा तालाब के पास मेन रोड पर तैनात हुये । जहां मुखबिर के बताये अनुसार यामहा गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति आते दिखे। जो पुलिस को देखकर डर से भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पकड़कर पूछताछ किया गया । जो अपना अपना नाम विकास यादव , मनीष सिंह राजपुत , वीरू निषाद गुढ़ियारी रायपुर के रहने वाले बताये जिनकी तलाशी लिये जाने पर मनीष राजपुत द्वारा अपने काले रंग के बैग में दो पैकेट में कुल 2.40 किलोग्राम गांजा कीमती 20,400 तथा वीरू निषाद के कब्जे से एक सफेद लाल हरा रंग के प्लास्टिक के थैले में छुपाकर रखें दो पैकेट में कुल 2.70 किलोग्राम गांजा कीमती 20,700 रूपये मिला । आरोपियों द्वारा कुल 4.110 किलोग्राम चार किलो एक सौ दस ग्राम गांजा बरामत किया गया। जिसकी कीमती लगभग 41,100 रूपये है। यह समान को लेकर आ रहे थे, टीटलागढ़ उड़ीसा से छुरा के रास्ते से जिले के बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। किन्तु पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था , मजबुत मुखबिर तंत्र तथा क्षेत्र में लगातार हो रही पेट्रोलिंग एवं कार्यवाही के कारण आरोपी को धरदबोचे गये । आरोपियों से गांजा कीमती 41,100 / – , एक मोटर सायकल यामहा फैजर क्रमांक सीजी 04 एचआर 3202 कीमती 70,000 रूपये तथा दो नग मोबाईल फोन कीमती 9000 / – रूपये कुल जुमला कीमती 1,20,100 / – रूपया को मौके पर जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है । इस बड़ी कार्यवाही में थाना छुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत की नेतृत्व वाली स्पेशल टीम में सउनिः श्रवण विश्वकर्मा , प्र 0 आर 0 धनेश्वर ध्रुव , खिलेश्वर कश्यप , हीरालाल चंद्राकर , आरक्षक डेकेश्वर सोनी , हरिहर साहू , दयानंद गौर , महिला आरक्षक नीलकुसुम टोप्पो नगर सैनिक कोमल सिन्हा , संतोष दीवान , पुजा चंद्राकर का विशेष योगदान रहा । गिरफ्तार आरोपीगण : 1. विकास यादव पिता गोपाल यादव उम्र 26 वर्ष साकिन पहाड़ीपारा गुढ़ियारी , 2. मनीष पिता लक्ष्मीसिंह राजपुत उम्र 32 वर्ष साकिन मुर्राभट्ठी गुढ़ियारी 3. वीरू निषाद पिता रामस्वरूप निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन पहाड़ी लोधीपारा रायपुर गुढ़ियारी के है।