ग्राम पाथरमोंहदा में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

0
317

गरियाबंद – शासकीय वीर सुरेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम -पाथरमोंहदा में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक -11-01-2023 को संयोजक सत्यम कुमार कुम्भकार के निर्देशन में ग्राम के देवी देवताओं के पूजन एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालिमा ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच दिनेश धुव, पारस ठाकुर डॉ जी.एस .दास (सहायक प्राध्यापक, मैनपुर महाविद्यालय) सी .एल . तारक सहायक प्राध्यापक, गरियाबंद महाविद्यालय, सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं सभी स्वयं सेवक शिविर में सम्मिलित हुए।