जिला पंचायत सदस्य का विभिन्न ग्राम पंचायतो में दौरा

0
277

गरियाबंद पाण्डुका – जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें ग्रामपंचायत सिवनी पेंड्रा ‘हिराबतर ,भरवामुडा , पंडरीपानी’ कमार गाँव , विजयपुर देवरी शामिल हैं ।
श्रीमती साहू ने इस दौरान खेती किसानी और ग्रमीण जनों के समस्याओं से रूबरू हुईं, औऱ उन्होंने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए,रेका छेका कर गांव में आवारा पशुओं को से अपने फसलों को बचाने के साथ हरेली दिन से शुरू हो रहे गोबर खरीदी के लाभ के विषय मे समझया । वैश्विक महामारी कोरोनो से बचाव हेतु मास्क, और साफ सफाई और सामाजिक दूरी बनाने की अपील की । सिवनी में चबूतरा निर्माण में हो रही देरी के विषय के शिकायत पर समन्धित ठेकेदार से बात कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया,और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल की समस्या के लिए सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण का आश्वासन दिया ।
इस दौरे में मुख्य रूप से जयराम जगत कोमल सिंग ध्रुव (आदिवासी समाज अध्यक्ष छुरा परिक्षेत्र) सरपंच देवरी अशोक ध्रुव सिवनी प्रितम ध्रुव सरपंच पेंड्रा सरपंच कुमारी बाई नागेश भरवामुढा सरपंच प्रताप सिंग नेताम उप सरपंच सिवनी मेवा नायक उप सरपंच ओंकार साहू भरवामुढा उप सरपंच राधेश्याम नेताम कल्याण सिंह कमार एवं
सालिक राम टानडेकर हिराबतर उपस्थित थे।

लोगों के समस्यायें सुनी और निराकरण का दिया आश्वासन :