वन परिक्षेत्र परसूली के ग्राम बारुला, कोपेकसा में वृक्षारोपण किया गया ।

0
316

गरियाबन्द – परसुली क्षेत्र के अंतर्गत 11-07-2020 को छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री एवं वन मंत्री ने प्रदेश को हरा भरा बनाने उदेश्य से इस वर्षा ऋतु में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किये हैं। वन मंत्री के निर्देशानुसार वन मण्डलाधिकारी गरियाबन्द
निर्देशन मे परसुली परिक्षेत्र के अन्तर्गत कोपेकसा कक्ष क्र. 389 एवं बारूका में पौधा रोपड़ किया गया ।जिसके कक्ष क्र. 460 मे 500 फलदार पौधों का रोपण , जहाँ पर जगह मिली जिसमे पौधा लगाया जा रहा है ।
100 कि . ग्राम फलदार पौधे के बीज एव 15400 शीडबाल का छिडकाव किया गया। जिसमे चार समिति मे 7.50 कि.ग्राम सब्जी बीज वितरण किया गया । वनप्रबधन समिति तेन्दूबाय , वनप्रबधन समिति टेवारी , वनप्रबधन समिति रामपुर , वनप्रबधन समिति झालखम्हार यह चारो समिति को बीज दिया गया प्रत्येक समिति में पौधों को रोपण करने के लिए वितरण किया गया । गांव को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य मेंं यह
उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य फिरतू राम कवर जनपद पंचायत सदस्य उपाध्याय प्रवीण यादव जनपत पंचायत वीरेंद्र ठाकुर सचिव देवराज कोपेकसा सरपंच भूमिका नेताम ग्राम पटेल मेहतर सिंह नेताम, रामनाथ प्रजापति, सरपंच रूप सिंह यादव मनीराम वन परीक्षेत्र अधिकारी अरुण सोम सहायक परीक्षेत्र जाकिर हुसैन सिद्दीकी परिसर रक्षक कोपेकसा परिसर रक्षक मदनपुर सहायक परीक्षेत्र लिटीपारा सहायक क्षेत्र परसूली सहायक क्षेत्र पीपर छड़ी एवं समस्त वन परिक्षेत्र परसूली के अंतर्गत आता है यह पर पौधा रोपड़ किया गया है ।