गरियाबंद- झाड़फुक के बहाने नाबालिक का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार
जिला महासमुन्द के झिलमिला गांव में छुपा कर रखा था
04 माह से लगातार गुमराह कर करता रहा शारीरिक शोषण,
दुष्कर्म करने वाला आरोपी को भेजा गया जेल।
विवरण:- मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां के एक प्रार्थी ने दिनांक 11.11.2019 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 247/2019 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया जानकारी मिला झाड़फुक करने वाला बैगा मेघराज मोंगरे द्वारा महासमुन्द झिलमिला गांव लेजाकर लगातार 04 माह से शारीरिक शोषण करता रहा।
घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया पुलिस अधीक्षक श्री0 भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंद राठौर के मार्गदर्शन, एसडीओपी गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आर0के0 साहू द्वारा आरोपी पता तलाा में जुट गये। टीम गठित कर पीड़िता को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेा कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक आर0के0 साहू आर0 सउनि जी0आर0 साहू, आरक्षक योगेश चन्द्राकर, रविशंकर सोनवानी, महिला आरक्षक दिव्या सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:- मेघराज मोंगरे पिता थानुराम उम्र 35 साल ग्राम झिलपावन थाना पटेवा जिला
महासमुन्द हाल मुकाम कुर्रूभाठा थाना व जिला गरियाबंद (छ0ग0)