गरियाबंद- ग्राम कुचेना तेंदुए ने ली बच्चे की जान, पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता

0
70

गरियाबंद 11 अप्रैल 2020/ जिले के ग्राम कुचेना में विगत दिवस तेंदुए के हमले से मृत बालक के परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि वन विभाग द्वारा दी गई है। वन मंडलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्ष क्रमांक-555 के पहाड़ी के नीचे स्थित कमार बस्ती गाम कुचेना जो कि पहाड़ी से बिलकुल लगा हुआ है और चारो ओर से जंगल से घिरा हुआ ग्राम है। ग्राम कुचेना में 15 परिवार निवासरत है। लगभग शाम साढ़े सात बजे गांव में विद्युत अवरोध (लाईन बंद) होने से अंधेरा था । अंधेरे की आड में पहाड़ी से उतरकर तेन्दुआ सुखराम कमार के घर के आंगन से उनके पुत्र श्री पूरब कमार उम्र 06 वर्ष को गले के पास को मुह से पकड़कर दौड़ते हुये पहाड़ी की ओर ले गया। पास में ही खड़े उसके पिता श्री सुखराम कमार एवं उनके चाचा द्वारा टार्च लेकर चिल्लाते हुये तेन्दुआ को दौड़ाया। जिससे 15-20 कदम दूरी पर तार फेंसिंग पार करने के बाद बच्चे को घायल अवस्था में छोड़कर तेन्दूआ पहाड़ी की ओर भाग खड़ा हुआ । घायल बच्चे को ग्राम पंचायत मरौदा के सरपंच श्री अभिमन्यु ध्रुव के सहयोग से जिला चिकित्सालय गरियाबंद लाया गया। लगभग नौ बजे जिला चिकित्सालय गरियाबंद में प्राथमिक उपचार किया गया एवं मेकाहारा रायपुर के लिए रिफर किया गया। लेकिन एम्बुलेंस में चढ़ाते समय ही बच्चे की मृत्यु हो गयी। वन विभाग को सूचना मिलते ही समस्त अधिकारी कर्मचारी भी जिला चिकित्सालय गरियाबंद पहुंच गये। वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 25 हजार रूपये तत्काल अग्रिम सहायता राशि प्रदान की गई और शासन के निर्देशानुसार 6 लाख रूपये आर्थिक सहायता 15 दिवस के भीतर प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। विभाग के द्वारा आगे सावधानी बरतते हुये ग्राम से लगे जंगल में 02 ट्रैप कैमरा एवं अलग-अलग स्थल पर 02 ट्रैप कैज घर और पहाड़ी क्षेत्र में लगाया गया है। ग्राम में तेन्दूआ के आवागमन का भी सतत निगरानी विभाग की ओर से रखा जा रहा है, जिसके लिए प्रतिदिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं ग्रामीणों को शाम को अकेले घर से न निकलने एवं पर्याप्त रोशनी में रहने हेतु समझाईश दी गई है।