गरियाबंद – आज दिनांक 05.04.2025 को पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में गरियाबंद पुलिस लाईन में जिले में संचालित शासकीय मदिरा दूकानों में तैनात सभी सुरक्षा गार्ड को बुलवा कर मदिरा दूकान की सुरक्षा जैसे

आगजनी, चोरी, झगडा विवाद रोकते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति ना निर्मित हो, उस पर विशेष ध्यान देने के साथ 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब खरिदने की अनुमति न देते हुए मदिरा दूकान में लगे

सीसीटीवी कैमरा, लाईट के साथ अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक समझाईस दिया गया। अचानक हुए आग के हादसा को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा को चलाने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया।