23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

0
250

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह यात्रा इस साल 23 जून को शुरू होगी और 3 अगस्त को समाप्त होगी। इस यात्रा के लिए श्रद्धालु 1 अप्रैल से एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस बारे में श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड की 37वीं बैठक में निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने की। खास बात यह है कि इस साल की अमरनाथ यात्रा में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इस यात्रा में इस साल 13 साल से कम और 75 साल से अधिक आयु के किसी भी यात्री को शामिल होने की अनुमित नहीं दी जाएगी। इस सिलसिले में श्रीश्री रविशंकर समिति की सिफारिशों के आधार पर फैसला लिया गया। बोर्ड ने यह फैसला लिया कि इस बार की यात्रा 23 जून से शुरू होकर अगले 42 दिन तक चलेगी। इस यात्रा का समापन 3 अगस्त श्रवण पूर्णिमा वाले दिन होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए तीन बैंकों को चुना गया है। देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 442 शाखाओं के माध्यम से तीर्थ यात्रियों के एडवांस रजिस्ट्रेशन के प्रबंध किए हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने इस साल की अमरनाथ की यात्रा में जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए उनके राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नामित डॉक्टरों या अस्पतालों द्वारा जारी किए गए निर्धारित अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को यात्रा के लिए ज़रूरी बताया है। बोर्ड ने सभी संभावित तीर्थयात्रियों को अमरनाथ यात्रा पर आने से पहले अपने डॉक्टर से अपना हेल्थ चेकअप करवाने की भी अपील की है।