मेला स्थल पहुंचकर मेला ग्राउंड के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

0
338

गरियाबंद 11 कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज राजिम कुम्भ कल्प के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मेला स्थल में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर अग्रवाल ने मेला के विकास के लिए जारी कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रगतिरत कार्यो का अवलोकन कर निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई,एसडीएम राजिम धनंजय नेताम सहित अन्यअधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राजिम कुम्भ कल्प मेला का आयोजन 24 फरवरी से 08 मार्च 2024 तक प्रस्तावित है। कलेक्टर ने कुम्भ मेला स्थल नदी में मेला अवधि के दौरान जल स्तर को पूर्ण व्यवस्थित एवं नियंत्रित करने, गंगा आरती के लिए कुम्भ का निर्माण करने, कुम्भ स्नान से पहले पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचाने, लक्ष्मण झुला के पास में सुरक्षा की दृष्टि से कन्ट्रोल रूम बनाने, पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाने, साइनेजेस की व्यवस्था करने, पार्किंग स्थल बनाने, साफ-सफाई कराने, शासकीय विभागों का स्टाल लगाने, दुकानों का आबंटन करने सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिये।