बीजापुर। माओवादियों के नापाक मंसूबे का शिकार एक बेजुबां हुआ है। माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारे के लिए भटकते हुए मवेशी पहुंचे थे। इस दौरान हैंडपंप के नज़दीक विस्फोट हुआ। घटना के संबंध में सीआरपीएफ के सीओ वीके चौधरी ने कहा कि हैंडपंप का इस्तेमाल जवान नहीं करते हैं। ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने आईईडी लगाया था। घटना बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तर्रेम गांव की है।