टीएन एचएसइ 12वीं रिजल्ट 2019: तमिलनाडू कक्षा 12 वीं एचएससी रिजल्ट 2019 का रिजल्ट जारी, 91.3 प्रतिशत रहा रिजल्ट

0
321

डायरेक्टोरेट आॅफ गर्वमेंट एग्जामिनेशन ने तमिलनाडू कक्षा 12 वीं एचएससी रिजल्ट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।। इस साल परीक्षा में कुल 91.3 प्रतिशत पास हुए हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज जहां 93.64 प्रतिशत रहा, वहीं 88.57 प्रतिशत लड़के पास हुए। तिरुप्पुर जिला 95.37% के पास पर्सेंटेज के साथ पहले स्थान पर रहा, इसके बाद इरोड (95.23%) और पेरम्बलुर जिला (95.15%) शीर्ष पर रहा। तमिलनाडु बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी किया है।। इस साल, बोर्ड ने 1 मार्च से 19 मार्च, 2019 तक टीएन एचएसइ क्लास 12 एग्जाम आयोजित की थी। बता दें कि पिछले साल टीवी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 16 मई, 2018 को घोषित हुए थे।