स्वामी अनुराज जयंती समारोह 2023

0
371

अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाली स्वामी अनुराज जयंती समारोह 2023 का आयोजन साधक / शिष्यों के सहमति से छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर से बलौदाबाजार राज्य मार्ग (44km ) माँ बगुलामुखी मंदिर (सिद्ध स्थली ) प्रांगण ग्राम – पाड़ाभाट ( भैसा ) पोस्ट खरोरा विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर छ. ग. दिनांक 18 व 19 जन 2023 को श्रीं चंकेश्वरी दिव्य धाम ( गुरुसत्ता आध्यात्मिक संश्थान ) व शान्तिधाम साधक कल्याण समिति छ. ग. के तत्वाधान एवं पूज्य गुरूजी डॉ आनंद मतावले के सानिध्य मे संपन्न होगा!!

जहा संपन्न होगा साधनात्मक मार्गदर्शन, मन्त्र व विशेष मन्त्र दीक्षा के साथ भौतिक व आध्यात्मिक जीवन के विभिन्न जटिल समस्यो का निराकरण किया जावेगा! अतः समस्त साधक / शिष्यों को पूज्य गुरूजी ने आशीर्वाद के साथ आह्वान करते हुए कहा है कि अपने – अपने क्षेत्रो मे प्रचार प्रसार के साथ सभी साधक / शिष्यों व भद्रजनों को आमंत्रित कर अपना समय सुनिश्चित कर अमूल्य योगदान दे…