यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (सीडीएस) के फाइनल रिजल्ट जारी किए

0
343

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन सीडीएस के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो कमीशन की आॅफिशियल वेबसाइट से जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 3 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद 7953 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हुए थे। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएसबी के लिए रजिस्टर करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन रिजल्ट आने के दो हफ्ते बाद तक किया जा सकता है। आपको बता दें परीक्षा के माध्यम से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में 414 आॅफिसर नियुक्त किए जाएंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। ऐसे करे रिजल्ट चेक- सबसे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाएं। लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ से रिजल्ट चेक करें।