उर्स मेला के अवसर पर 26 फरवरी को पुरी-अजमेर के मध्य स्पेशल ट्रेन, सारनाथ में एक्स्ट्रा कोच की सुविधा

0
293

रायपुर। 808वें ख्वाजा उर्स मेला के अवसर पर गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पुरी और अजमेर के मध्य एक फेरे के लिए गाड़ी संख्या 08421/08422 पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी 08421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 26 फरवरी (बुधवार) को पुरी से अजमेर के लिए और 08422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 2 मार्च (सोमवार) को अजमेर से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन के रूप में एक फेरे के लिए छुटेगी। इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 6 सामान्य कोच, 9 स्लीपर कोच, 4 एसी-3, 1 एसी-2 सहित कुल 22 कोच रहेंगे। इसी तरह होली त्यौहार और गर्मी की छुट्टियों के लिए ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग और 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 10 फरवरी से लगाया गया है। इस एक्स्ट्रा कोच की सुविधा 11 अप्रैल तक दी जाएगी।