गरियाबंद पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शासकीय कन्या शाला गरियाबंद में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

0
490

गरियाबंद – आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में जिला में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक चलाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 100 छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यकम में रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ होने वाले अपराध के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने डिजिटल दुनिया में बच्चों को होने वाले साइबर अपराध के खतरें के बारे में बताया और मोबाईल का उपयोग आवश्यकता से ज्यादा नहीं करने तथा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने कहा। पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत होने वाले अपराध और उससे बचने के तरिके एवं यातायात नियमों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कार्यक्रम के संबंध में प्रश्न पूछा गया और प्रश्न का जवाब देने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी छात्राओं को थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद का भ्रमण कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के द्वारा थाना में होने वाली कार्यवाही – कहां कैदियों को रखा जाता है कहां पर एफआईआर लिखा जाता है और कैसे विवेचना किया जाता है इन सभी बतों को विस्तार से बताया गया। स्कूल के प्राचार्य हुलाश राम साहू ने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का सराहना किया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ शिक्षक श्रीमती रंजना परिहार, रेणु शर्मा, वर्षा पटेल तथा पुलिस विभाग के आरक्षक विजय गेंडरे, सौरभ तिवारी, मनीष साहू, बिरेन्द्र पटेल, पुरूषोत्तम आर्मो उपस्थित रहे।