गरियाबंद:- गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के द्वारा राजिम मांगी पुन्नी मेला के आगामी तैयारी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों का लिए मीटिंग। मीटिंग के दौरान मेले में सुरक्षा की दृष्टि से मेले के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे साथ ही साथ यातायात को सुदृढ़ करने के लिए मेले में यातायात सुरक्षा बल एवं राजिम से गरियाबंद रोड, राजिम से फिंगेश्वर रोड में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जिएगा। मेले में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे कपड़े में पुलिस टीम तैनात की जाएगी। मेले में पुलिस सहायता केंद्र रहेगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना या चोरी होने पर शिकायत कर सकते हैं। जिस पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।मीटिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को अपराध, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत के लंबित प्रकरणों में शीघ्र निकाल हेतु निर्देशित किये। साथ ही साथ जिले में लंबित चिटफंड कंपनी के मामले में टीम के साथ काम प्रकरण का निकाल करने के दिए निर्देश। जिले में यातायात सुदृढ़ करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को 1 सप्ताह के भीतर तीन सवारी, बिना हेलमेट, ड्रिंकिंग ड्राइविंग के वाहन चलाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर विशेष कार्रवाई के साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित हेतु कड़े निर्देश दिए।
साथ ही साथ थाना स्तर पर बीट प्रणाली को दुरुस्त करने एवं शाम को पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किए। मीटिंग में अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी निशा सिन्हा रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक सत्येंन्द्र श्याम, थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक संतोष भूआर्य , थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक बसंत बघेल, थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक हर्षवर्धन बैस निरीक्षक, थाना छुरा से उप निरीक्षक सचिन गुमास्ता, थाना से फिंगेश्वर , थाना प्रभारी पंडुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, थाना प्रभारी पायलीखण्ड उप निरीक्षक चंदन मरकाम , थाना फिगेश्वर से सहायक उपनिरीक्षक हुमन ध्रुव थाना पीपरछेडी से प्रधान आरक्षक धनेश्वर ध्रुव, थाना इंदागांव उप निरीक्षक सताऊ राम नेताम, थाना अमीपदर से सहायक उप निरीक्षक इंदल साहू, अन्य कार्यालयीन उपिस्थत रहे।