कवर्धा- जनसंघ व भाजपा के प्रेरणाश्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की तैलय चित्र पर माल्यर्पण कर श्रधांजलि अर्पित की ।
वहीं इसके बाद जिला भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाने के लिए अंशदान करने का संकल्प लिया ।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा पं. दीनदयाल उपाध्याय महान चिंतक और संगठनकर्ता थे । वे भारतीय जन संघ के अध्यक्ष भी रहे । उन्होंने भारत के सनातन विचारधारा को प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी । भारतीय जनसंघ के इतिहास में यह ऐतिहासिक घटना 1965 के विजयवाड़ा अधिवेशन में हुई। इस अधिवेशन में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि से एकात्म मानव दर्शन को स्वीकार किया। इसकी तुलना साम्यवाद, समाजवाद, पूंजीवाद से नहीं की जा सकती। एकात्म मानववाद को किसी वाद के रूप में देखना भी नहीं चाहिए। इसे हम एकात्म मानव दर्शन कहें तो ज्यादा उचित होगा, किन्तु आधुनिक पद के चलते यह एकात्म मानववाद के रूप में प्रचलित है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी बेहद सरल और सौम्य स्वाभाव के व्यक्तित्व के धनी थे । राजनीति के अलावा साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि थी । आज हम जिस स्थिति में है यह उनके द्वारा रखे नीव का परिणाम है । पार्टी के नीव रखने वाले ऐसे महानपुरसो का जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्पद व आत्मसात करने वाला है ।
उनके सम्पूर्ण जीवन को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिला भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, परेटन वर्मा,राजेन्द्र सलूजा,जगदीश गुप्ता,जसविंदर बग्गा,रूपेश जैन ,मनोज गुप्ता,दुर्गेश ठाकुर,सुरेश दुबे,पन्ना चन्द्रवंशी, पवन जायसवाल,प्रमोद शर्मा,डोनेश राजपूत,तिलक कुर्रे,पिंकी पाहुजा,सविता ठाकुर, अनिल साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।