महिला हिंसा को लेकर मितानिनो द्वारा निकली गई रैली नारा के साथ गांव में महिला हिंसा खत्म करो।

0
1875

गरियाबंद- जिला ब्लॉक छुरा ग्राम पंचायत पोड़ में मितानिन कार्यकर्ता द्वारा एक जागरूकता अभियान निकाला गया जिसमें महिलाओं पर घरेलू हिंसा से परेशान रहती हैं पति के द्वारा शराब पीकर मारपीट करते हैं ।

आदि समस्याओं को लेकर एक रैली निकाली गई है घर घर जा कर जानकारी लि गई और पूछा गया रैली में मितानिनो ने कहा कि अगर हमारे गांव में कोई भी महिला पर अत्याचार करेगा हम पहले समझाएगे अगर नही माने तो पंचायत में जायेगे और यदि फिर भी नही सुधरेंगे तो थाने जा कर जेल भेजेगे । यही कारण है कि वह बीच बीच में रैली निकाली जाती है। मितानिनो कहा कि तब से हमारे गांव में पहले से सुधार गया है।