धरोहर संदेश- हजारो वर्षो की गुलामी के बाद स्वातंत्र भारत मे राम राज्य की इस्थापना होने का समय अब निकट आ गया है !अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर लोकनायक प्रभु श्री राम चन्द्र जी की भब्य एवम दिब्य मन्दिर निर्माण की बेला निकट है ! मन्दिर निर्माण के साथ ही भारत मे मुगलिया अत्याचार और हिंसक राजनीति के कारण ध्वस्त हुये भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक ; कडोरो भारत वासी के आस्था और विश्वास तथा हिन्दू मानबिंदु जिसे जमीदोज करने का प्रयास किया गया था वह पुनः इथापित होगा ! विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रान्त मंत्री और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हुये वर्तमान में गौ ग्राम स्वावलम्बन अभियान मंच के प्रांत सयोजक भुनेश्वर साहू ने आगे कहा कि -श्री राम मंदिर का पुनर्निर्माण भारत के करोड़ो -करोड़ो हिन्दू जनमानस के आत्म स्वाभिमान के पुनर्जागरण का प्रतीक है ! प्रभु श्री राम भारत की आत्म चेतना और उदात्त सनातन हिन्दू संस्कृति का ध्वज वाहक है! पूरी दुनिया को मानवता ‘ समता और समरसता का संदेश देने वाले प्रभु श्री राम सम्पूर्ण मानव जाति के आदर्श है !भारत वर्ष एक समतामूलक और मानवीय मूल्यों पर विश्वास करने वाले लोगो का देश है !भारतीय जीवन मूल्य उच्च आदर्शो पर अवलम्बित है !यहां की सनातन; और पुण्य दायनी महान परम्परा का उच्च आदर्श प्रभु श्री राम है !श्री राम जी मन्दिर पुनः बनने जा रहा हैनिश्चित ही सभी भारत वासियों के लिए गौरव की बात है !श्री राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े रहे करोड़ो राम भक्तो के सपनो का भारत बनने जा रहा है ! 500 वर्षो की लंबी संघर्ष के बात यह पुनीत अवसर हम सभी भारत वासियों के लिए एक ऐतिहासिक पल है !नवीन भारत के नवनिर्माण में सहभागी बनने का अवसर है !हिंसा और कटुता के युग का अंत हुआ! राम राज्य का पुनरुदय होने जा रहा है! देश की जनता को राम और रोटी दोनो चाहिए इसलिए श्री राम मंदिर निर्माण का स्वागत है !!