डुब्बाटोटा गांव में हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करने पहुंचे मंत्री कवासी लखमा, उन्होंने कहा कि बन्द पड़े स्कूलों को फिर से शुरू किया जा रहा

0
100

सुकमा। उद्योग आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा में तूफानी सभाओं का लगातार दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को यहां डुब्बाटोटा गांव में हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करने पहुंचे मंत्री लखमा ने सरकार के सात महीनों में किये गए विकास कार्यो के बारे में जनता को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि बन्द पड़े स्कूलों को फिर से शुरू किया जा रहा है, जिसमें जगरगुंडा और भेज्जी शामिल हैं। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि गांव-गांव मे पुन: स्कूलों के संचालन से अब आदिवासियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था होगी, हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को शिक्षा मिले, जिससे गांव का हर बच्चा शिक्षित हो। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में और मंत्री कवासी लखमा की विशेष पहल से वर्ष 2006 से बंद हुए जगरगुंडा और भेज्जी जैसे 85 स्कूलों को पुन: उसी गांव में प्रारंभ कराया गया हैं।

शिक्षित बेरोजगारों को मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से गांव में ही शिक्षादूत के रूप में नौकरी दी गई है, जिन्हें 11 हजार रुपए मासिक तनख़्वाह भी दिया जा रहा हैं। आदिवासी भाई-बहनों को अलग अलग शिविरों के माध्यम से मंत्री कवासी लखमा के हाथों 15 सौ लोगों को अब तक जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया हैं। जल जंगल जमीन की रक्षा करने वाले भाईयों को वनों का अधिकार देते हुए वन भूमि का पट्टा वितरित किया गया हैं। यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग का पूरा ख्याल रख रही है, नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को घर की जमीन के लिए पट्टा दिया जाएगा।