वेतन भुगतान के लिए वि.खं.शिक्षाधिकारी से मिले सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल

0
479

वेतन भुगतान के लिए वि.खं.शिक्षाधिकारी से मिले सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल वेतन विसंगति की मांग को लेकर चले 18 दिन तक अनिश्चित कालीन आंदोलन की हड़ताल अवधि का वेतन के साथ साथ पुरे एक माह का वेतन भुगतान करने आज सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल वि.खं.शिक्षाधिकारी आर.पी.दास से मिले,


आर.पी.दास वि.खं.शिक्षाधिकारी द्वारा मौके पर ही सहायक ग्रेड 02 पाटिल को वेतन भुगतान संबंधी कार्यवाही करने का निर्देश दिए,साथ ही यह आश्वस्त किए की वेतन आपके खाते में बहुत जल्द ही जमा हो जाने की बात कहीं। वेतन भुगतान करने के संबंध में मिलने गए, सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सहसचिव यादवेन्द्र गजेन्द्र,जिला प्रतिनिधि गिरधारी पटेल,ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर,सचिव छबिश्याम साहु,कोषाध्यक्ष डोमेन्द्र कंवर ,उपाध्यक्ष मनोज साहू शामिल थे।